/anm-hindi/media/media_files/sQQPnyz86tei24LL3CwU.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का तू मान मेरी जान गाना वायरल हो रहा है जहां पर वीडियो में टाइगर सिंगर किंग और निक जोनस का ‘मान मेरी जान’ (Tu Maan Meri Jaan Song) आफ्टरलाइफ वर्जन गा रहे हैं। इसे देखते ही फैंस को मजा आ गया तो वहीं पर कई कमेंट किए गए है। आपको बताते चले कि, इस वीडियो को शेयर किया है। वहीं पर वीडियो पर कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ओरिजिनल से बेहतर है’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कोई इतना टैलेंटेड कैसे हो सकता है’। तो वहीं तीसरे ने लिखा, ‘इसे ऑफिशियली रिलीज करने की जरूरत है भाई’।
My small take on the ‘afterlife’ ❤️☄️🎤 #maanmerijaan@nickjonas@ifeelkingOGpic.twitter.com/K6KsfLHUdo
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) May 29, 2023
आपको बताते चले कि, टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग में बिजी है तो वहीं पर उन्हें एक्टर अक्षय कुमार के साथ देखा जाने वाला है। बड़े मियां छोटे मियां के डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं। वहीं, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और हिमांशु किशन मेहरा फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये एक्शन फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टाइगर को अंतिम बार 2022 में फिल्म हीरोपंती 2 में देखा गया था। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया भी अहम रोल में नजर आए थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)