/anm-hindi/media/media_files/RFdLCVcb3yIhXtcg6WDz.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: शहनाज गिल ब्यूटी ब्रांड शुगर पॉप की ब्रांड ऐंबैस्डर बन गई हैं। शुगर पॉप ब्रांड के हैंडल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है। पोस्ट में शहनाज को इंट्रोड्यूस करते हुए लिखा- हेय बेस्टीस! हमारे बीच एक नया फन, बबली, फंकी पॉपस्टार आ गया है। वेलकम शहनाज गिल! शुगर पॉप फैमिली आपके आने से बहुत एक्साइटेड है। शहनाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी ब्रांड ऐंबैस्डर के तौर पर खुद को इंट्रोड्यूस करते हुए छोटी-सी डिजिटल इंट्रोडक्टरी कैंपेन वीडियो शेयर की है। वीडियो में शहनाज व्हाइट क्रॉप टॉप- डेनिम शॉर्ट्स और पिंक ओवरसाइज्ड शर्ट में दिख रही हैं। वहीं, एक बार शहनाज सिल्वर शिमरी ड्रेस में भी नजर आती हैं। इस वीडियो में शहनाज के फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- एक महीने पहले ही शहनाज ने बताया था कि वो किसी ब्यूटी ब्रांड की ऐंबैस्डर बनना चाहती हैं। आज उनका ये सपना भी पूरा हो गया। मैं आपके लिए बहुत खुश हूं शहनाज। ऐसे ही आपकी हर इच्छा पूरी होती जाए। जल्द ही शहनाज गिल जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और नोरा फतेही के साथ फिल्म 100% में दिखेंगी। इसके बाद शहनाज अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग में भी नजर आएंगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)