Vicky Kaushal को देख फैन ने कर दी ऐसी हरकत

मुंबई में फिल्म का प्रमोशन करने के दौरान ही विक्की को एक फैन मिल गई। जो उन्हें देखकर खासी एक्साइटेड हो गई और कुछ ऐसा कह दिया जिसे देख हर कोई हैरान था।

author-image
Kanak Shaw
21 May 2023
Vicky Kaushal को देख फैन ने कर दी ऐसी हरकत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुंबई में फिल्म का प्रमोशन करने के दौरान ही विक्की को एक फैन मिल गई। जो उन्हें देखकर खासी एक्साइटेड हो गई और कुछ ऐसा कह दिया जिसे देख हर कोई हैरान था।इस दौरान एक फैन ने कैटरीना के बारे में सवाल पूछा तो विक्की ने कहा कि वो सबसे ज्यादा उनकी पत्नी कैटरीना को ही मिस करते हैं। इसके तुरंत बाद उनकी एक फीमेल फैन स्टेज पर आ गई और बोली, 'इन्होंने कहा कि कैटरीना इनकी जान है पर विक्की कौशल मेरी जान हैं। इस जनम में कटरीना इनकी हो गई लेकिन अगले सारे जनम में ये बस मेरे होंगे। आई लव यू विक्की।' इसके बाद उस फैन ने विक्की को जोर से गले लगा लिया और रोने लगी। इसके बाद विक्की ने सिर झुकाकर हाथ जोड़े और फैन को आई लव यू टू कहकर जवाब दिया।