/anm-hindi/media/media_files/hUUAlXr3lvXh26LmEtCY.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 'साराभाई वर्सेस साराभाई' फेम वैभवी उपाध्याय का कार एक्सीडेंट में 22 मई को निधन हो गया। एक्ट्रेस की उम्र सिर्फ 39 साल थी। वैभवी उपाध्याय की कार का एक्सीडेंट हिमाचल प्रदेश के पास हुआ था जब सड़क पर एक टर्न के दौरान कार खाई में फिसल गई। कार में उनके मंगेतर भी साथ में थे। उनके जाने से पूरी टीवी इंडस्ट्री को झटका लगा है। वैभवी उपाध्याय लंबे वक्त से टीवी जगत में एक्टिव थीं। उन्होंने कई पॉपुलर शोज में काम भी किया है। उन्होंने फेमस कॉमेडी सीरियल साराभाई वर्सेस साराभाई में जैस्मिन का किरदार निभाया था।