सलमान खान की हीरोइन जिम के बाहर हुयी स्पॉट

एक्ट्रेस ज़रीन खान बड़े समय बाद जिम के बाहर नज़र आई हैं। जरीन को ऐसे देख सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कुछ उनके बड़े हुए वजन को गलत बता रहे हैं।

author-image
Kanak Shaw
11 May 2023
सलमान खान की हीरोइन जिम के बाहर हुयी स्पॉट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एक्ट्रेस ज़रीन खान बड़े समय बाद जिम के बाहर नज़र आई हैं। जरीन को ऐसे देख सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कुछ उनके बड़े हुए वजन को गलत बता रहे हैं। कुछ उन्हें सलाह दे रहे हैं कि उन्हें अब अपने वजन पर काम करना चाहिए नहीं तो फिल्मों में काम नहीं मिलेगा।

ज़रीन के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया-ये तो बिलकुल पाव की तरह फूल गई है, एक और यूजर ने लिखा-अरे इसे क्या हुआ इतना वजन इतनी जल्दी कैसे बढ़ गया, एक अन्य यूजर ने लिखा-इन्हें जिम जाने की सबसे ज्यादा जरूरत है। आपको याद होगा सलमान खान की फिल्म वीर से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली ज़रीन अब किसी बड़े रोल में नहीं नज़र आ रही हैं।