/anm-hindi/media/media_files/5DYkYQ0wP0XZlrQiPCxy.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आज पायल देव (Payal Dev) का नया गाना ‘सनम आ गया (Sanam Aa Gaya)’ रिलीज हुआ है। मानसून सीजन की जबरदस्त शुरुआत के लिए यह गाना बिल्कुल परफेक्ट है। इस रोमांटिक गाने में रियल लाइफ कपल रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला का स्क्रीन पर रोमांटिक परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा।
पायल देव और स्टेबिन बेन का नया ट्रैक सनम आ गया आज रिलीज हुआ है। मानसून की शुरुआत के साथ ही दिल को सुकून पहुंचाने वाला यह मेलोडी सॉन्ग रिलीज होते ही पॉपुलर हो रहा है। इस गाने के बोल जितने अच्छे हैं, इसको उतनी ही खूबसूरती से टीवी जगत की बेहद खूबसूरत पति पत्नी की जोड़ी रूबीना दिलाईक और अभिनव शुक्ला के ऊपर फिल्माया गया है। रुबीना और अभिनव को एक कपल के रूप में चाहने वाले फैंस के लिए ये खुशी का मौका है जब वो अपने रियल लाइफ कपल की खूबसूरत केमिस्ट्री को पर्दे पर देख पाएंगे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)