New Update
/anm-hindi/media/media_files/hTGS7WR9QXw2EQ68oRbk.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: होने वाली दुल्हन रकुल प्रीत सिंह हाल ही में मुंबई के ऑटो रिक्शा की सवारी करती दिखीं। रकुल वीडियो पीले रंग की फ्लॉवर प्रिंट की शॉर्ट ड्रेस, पैर में व्हाइट कलर के स्नीकर और चेहरे पर मास्क लगाए दिखीं। एक्ट्रेस पहले तो पैपराजी को देखकर शॉक्ड हो गईं। इसके बाद इशारों में कहती दिखीं कि वो वीडियो ना बनाएं।