/anm-hindi/media/media_files/wmbFGA2EsDIhWQQpwtzY.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आईफा 2023 अबु धाबी में हुआ। इस खास अवॉर्ड शो में बॉलीवुड के कई सितारों ने हिस्सा लिया और जमकर मस्ती है। आईफा में शामिल होने वाले सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। इस बीच बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री राखी सावंत और अभिनेत्री सारा अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों का शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है। सारा अली खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट राखी सावंत के साथ अपना वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दोनों रेड कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। वीडियो में सारा अली खान को वॉशरूम से निकलते हुए देखा जा सकता है।
इसी दौरान राखी सावंत उनके पास पहुंच जाती हैं। जिसे देखकर सारा अली खान डरके चिल्लाने लगती हैं। वह डरते हुए राखी से कहती हैं, 'तुमने भी रेड पहना है?' जिस पर राखी कहती हैं, हां मैं ज्यादा बेहतर लग रही हूं, रेड चिली जैसी। मैं इस ड्रेस में तुमसे ज्यादा अच्छी लग रही हूं।' इस पर राखी सावंत से सारा अली खान कहती हैं, 'तुम्हें पाप लगेगा।' इसके बाद राखी सावंत और सारा अली खान वॉशरूम के अंदर की डांस करने लगती हैं। सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)