New Update
/anm-hindi/media/media_files/7vEmFPHOwz4iQnGHwoac.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से हारने के बाद भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहली प्रतिक्रिया दी है। एक्टर ने X पर लिखा, ‘हार तो क्षणिक है, हौसला निरंतर रहना चाहिए। हम तो वो हैं वैसे लोगों में हैं, जो विजय पर गर्व नहीं करते और हार पर खेद और शोक नहीं करते। ख़ुशी और गर्व इस बात की है कि काराकाट की जनता ने मुझे अपना बेटा-भाई स्वीकार कर इतना प्यार दुलार और आशीर्वाद जो दिया उसके लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।’
हार तो क्षणिक है हौसला निरंतर रहना चाहिए
— Pawan Singh (@PawanSingh909) June 4, 2024
हम तो वो है वैसे लोगों में है जो विजय पर गर्व नहीं करते और हार पर खेद और शोक नहीं करते। ख़ुशी और गर्व इस बात की है की काराकाट की जनता ने मुझे अपना बेटा-भाई स्वीकार कर इतना प्यार दुलार और आशीर्वाद जो दिया उसके लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद…
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)