Cannes 2023: हॉटनेस के मामले में नंबर वन श्रुति हसन

श्रुति हासन के कान्स लुक की बेहद तारीफ की जा रही है और उन्होने लगातार दूसरी बार ब्लैक कलर की ड्रेस में कहर ढा दिया है। साउथ इंडियन फिल्मों में श्रुति हासन जाना माना चेहरा हैं वो इस वक्त कान्स में हैं और अपने जलवे बिखेर रही हैं।

author-image
Kanak Shaw
23 May 2023
Cannes 2023: हॉटनेस के मामले में नंबर वन श्रुति हसन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: श्रुति हासन के कान्स लुक की बेहद तारीफ की जा रही है और उन्होने लगातार दूसरी बार ब्लैक कलर की ड्रेस में कहर ढा दिया है। साउथ इंडियन फिल्मों में श्रुति हासन जाना माना चेहरा हैं वो इस वक्त कान्स में हैं और अपने जलवे बिखेर रही हैं।

कान्स में उनका होना बेहद शानदार है और लोग उनकी एक झलक को देखने के लिए बेकरार रहे हैं। श्रुति हासन के लुक्स की बात करें तो पहले वो बैटवुमन बनकर सामने आई थीं और उनकी चमगादड़ वाले लुक पर सभी फिदा हो गए थे।