Urfi Javed का नया अवतार, अंडरटेकर लुक

सिर से लेकर पांव तक उर्फी जावेद ने खुद को ब्लैक कपड़ों (black clothes) से कवर कर लिया है। उर्फी जावेद एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने डिसेंट लुक (decent look) के साथ आ गई हैं। इस बार उर्फी को पैपराजी (paparazzi) ने ओवर साइज पैंट में स्पॉट किया है। 

author-image
Sneha Singh
06 Sep 2023
undertaker look

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर से अपने नए लुक के साथ हाजिर हैं। नए लुक के लिए उर्फी ने एक ओवरसाइज्ड पैंट (oversized pant) के साथ कपड़े डिजाइन किए हैं। सिर से लेकर पांव तक उर्फी जावेद ने खुद को ब्लैक कपड़ों (black clothes) से कवर कर लिया है। उर्फी जावेद एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने डिसेंट लुक (decent look) के साथ आ गई हैं। इस बार उर्फी को पैपराजी (paparazzi) ने ओवर साइज पैंट में स्पॉट किया है।