New Update
/anm-hindi/media/media_files/ys1r286VxANxDgG3mJfu.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 'मुंबई डायरीज' (Mumbai Diaries) वेब सीरीज (web series) का पहला सीजन साल 2021 में आया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। अब 'मुंबई डायरीज सीजन 2' (Mumbai Diaries Season 2) का भी ऐलान कर दिया गया है। इस बात की जानकारी वेब सीरीज के लीड एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दी। मोहित रैना ने बताया कि 'मुंबई डायरीज' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 'मुंबई डायरीज' 26/11 की एक काल्पनिल मेडिकल ड्रामा है।