New Update
/anm-hindi/media/media_files/AAmfqwX2YkWHYbkPgs0L.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: साल 2021 में श्रीलंका की सिंगर योहानी का एक गाना रिलीज हुआ था, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था। ये गाना था ‘मानिके मगे हिते’। बाद में तो इस गाने का हिंदी वर्जन भी रिलीज हुआ था और ये गाना भी खूब वायरल हुआ था। अब ये गाना एक बार फिर से वायरल होने लगा है, क्योंकि मार्केट में इसका मैथिली वर्जन भी आ गया है। बिहार के सोशल मीडिया सेंसेशन अमरजीत जयकर ने इस गाने को गाया है। अब ये गाना इंटरनेट पर गर्दा मचा रहा है। आप भी देखिये ये मैथिली वर्जन।
Manike Mage Hithe का अपना मैथिली भाषा में गाया हूं शायद आप सबको पसंद आए ❤️। #maithili#Bihar#manikemagehithe#Amarjeetjaikar#Bollywoodpic.twitter.com/LhRJf4r6dv
— Amarjeet Jaikar (@AmarjeetJaikar3) April 28, 2023
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)