New Update
/anm-hindi/media/media_files/I0r7McuonSHh5lQHBIpI.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह को बीजेपी ने बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने बाद में अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कहते हुए दिख रहे हैं कि अब बंगाल पर कभी गाना नहीं गाएंगे। इस वीडियो में खेसारी लाल यादव कहते हुए नजर आते हैं कि हम कभी बंगाल पर गाना नहीं गाएंगे भाई… नहीं तो टिकट कब कैंसिल हो जाई पता नईखे।
पवन सिंह के बाद डरे खेसारी लाल यादव टिकट कटने के डर अब कभी बंगाल पर गाना नहीं गायेंगे।#khesarilalyadav#PawanSingh#Asansol#LokSabhaElections2024pic.twitter.com/qMU75hWFfP
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) March 5, 2024