/anm-hindi/media/media_files/f4IaFlG8GoAhrllWwMLJ.jpg)
Taimur Ali Khan
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जन्म के समय से ही लाइम लाइट और चकाचौंध में रहने वाले तैमूर अली खान अब अपनी क्यूटनेस से ज्यादा बदतमीजियों को लेकर छाए हुए हैं। लगता है बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान के लाडले को कुछ ज्यादा ही गुस्सा आता है तभी तो वह बार-बार कुछ ऐसा करते नजर आ जाते है जिसके बाद फैंस करीना और सैफ अली खान को नसीहत देने लगते है। दरअसल एक बार फिर छोटे नवाब ने कुछ ऐसी हरकत कर डाली, जिसे देख लोग करीना और सैफ पर भड़क गए और साथ ही उनके परवरिश पर सवाल उठाने लगे।
दरअसल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि तैमूर नैनी के साथ कहीं से लौट के आ रहे है तेजी से दौड़ रहे तैमूर को जब नैनी टोकती तब तैमूर उनपर हाथ चलाने लगते है। तैमूर सात साल के हो चुके है और जिस तरह से तैमूर अपनी नैनी के सात बर्ताव कर रहे है उससे तैमूर के साथ करीना और सैफ की आलोचना हो रही है। अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसके बाद लोग बोल रहे है कि मां-बाप ने तैमूर को तमीज नहीं सिखाई है।