/anm-hindi/media/media_files/igri1hPoQpV3tuSF8rU4.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: विवाद के बाद हाल ही में फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज किया गया था और आज फिल्म का पहला पहला सॉन्ग ‘जय श्रीराम’ रिलीज कर दिया गया है। गाना रिलीज होने के साथ सुर्खियों में छा गया है। फैंस इस गाने को पंसद कर रहे है। अबतक लाखों व्यूज इस गाने को मिल चुके हैं। गाना रिलीज होने के साथ ही धमाल मचा रहा है। बता दें कि ‘जय श्रीराम’ सॉन्ग को मनोज मुंतशिर ने लिखा है, जबकि अजय-अतुल की जोड़ी ने अपने संगीत से इसे पिरोया है। फिल्म में प्रभास राम का किरदार में है। वहीं कृति सेनेन सीता, सनी सिंह लक्ष्मण, सैफ अली खान रावण और देवदत्त नागे भगवान हनुमान का किरदार निभा रहे हैं। फैंस आदिपुरुष की रिलीज होने का बेस्रबी से इंतजार कर रहे है। ये फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
That Background with Jai shreee ram 🔥
— ℙℝ𝔼𝔼𝕋𝕐❤️🔥 (@MySelf_Preety) May 20, 2023
Portraying himself to be God, enacted himself as God 🙏🙏
No better elevation than this to any one else 🥵🥵🥵🔥🔥🔥
June 16th Ramppooooo ramppppp#Prabhas || #Adipurush #AdipurushOnJune16th pic.twitter.com/99tqTDdwKS