New Update
/anm-hindi/media/media_files/3MFEzPUmG79Wcv00XUBq.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इन दिनों अनंत-राधिका की शादी लाइमलाइट में हैं। ऐसे में जाहिर है कि बी-टाउन के सितारे भी इस सेरेमनी में शामिल हुए। इस इवेंट में हर किसी पर पैप्स के कैमरे की नजर थी। इस दौरान जब पैप्स के कैमरे ने विक्की कौशल को देखा, तो उन पर फोकस किया। हालांकि इस दौरान विक्की अकेले नजर आए। ऐसे में लोगों ने सवाल करना शुरू किया कि कैटरीना कहां है? इतना ही नहीं बल्कि यूजर्स ने तो यहां तक कयास लगाए कि क्या एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं?
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)