/anm-hindi/media/media_files/giQEYHVfroVMhtYXfvAP.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पंजाब के दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत साल 2022 में हुई थी। ये कहना गलत नहीं होगा कि जिस वक्त मूसेवाला का निधन हुआ उनकी पॉपुलैरिटी आसमान में थी। लोग उनके गानों की रिलीज का इंतजार करते थे। वहीं जब सिद्धू का निधन हुआ तो उनकी ये कमाई मुख्य रूप से पूरी तरह बंद हो चुकी थी। इसके बावजूद उनकी कमाई का जरिया कायम रहा। इसका पूरा क्रेडिट जाता है सिंगर के यूट्यूब चैनल और अधिकांश स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को।
दरअसल, सिद्धू मूसेवाला के चैनल पर यूट्यूब प्रति मिलियन व्यूज के लिए करीब 83,000 रुपये का भुगतान करता है। यही वजह है कि सिंगर का गाना जो उनकी मौत के बाद रिलीज हुआ था उसे 74 मिलियन व्यूज मिले थे। इसके साथ ही गाने ने करीब 61 लाख रुपये के आसपास की कमाई की थी। उनके बाकी गाने भी इसी तरह से कमाई करते आ रहे हैं। पिछले दो साल में अब तक उन्होंने 4 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई कर ली है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)