New Update
/anm-hindi/media/media_files/NiOKkYBsDnnWwcGwlDuU.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पॉपुलर एक्टर आमिर अली (Aamir Ali) के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। दरअसल, अब खबरों के बाजार में शोर मच रहा है कि आमिर अली एक बार फिर शादी रचाने वाले हैं। दरअसल, हाल ही में एक्टर से उनकी दूसरी शादी को लेकर सवाल किया गया था। उनसे पूछा गया कि क्या अब तलाक के बाद वो दूसरी शादी का सोच रहे हैं? इस पर एक्टर ने बेहद ही शॉकिंग जवाब दिया। वो बोले- ‘अब तलाक को काफी समय हो गया है। अब दूसरी क्या तीसरी और चौथी शादी भी हो सकती है।’ हालांकि, एक्टर ने ये बात मजाक में कही है।