New Update
/anm-hindi/media/media_files/C9oE0g6EU6q25JEnQ5Cu.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है। पंकज की बेटी नायाब उधास ने सिंगर की मौत की खबर शेयर की है और ये न्यूज पता चलते ही म्यूजिक जगत में मातम पसरा हुआ है। पंकज जैसे गजल गायक का यूं दुनिया छोड़ जाना फैंस को गमगीन कर गया है। हर कोई सोशल मीडिया पर नम आंखों से सिंगर को आखिरी श्रद्धांजलि दे रहा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)