New Update
/anm-hindi/media/media_files/swrwhUha3vhb4oh5WFaF.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' में इन दिनों लव ट्राएंगल की खूब चर्चा हो रही है। ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल। ईशा और अभिषेक एक्स कपल हैं और समर्थ ईशा के करेंट बॉयफ्रेंड हैं, जो हाल ही में घर के अंदर दाखिल हुए हैं। अब इन तीनों के बीच जमकर बहसबाजी हो रही है। ईशा कभी अभिषेक को संभालती हैं तो कभी समर्थ के पास चली जाती हैं। ये सब देखकर ऑडियंस अपना माथा पकड़कर बैठी है। और अब 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के विनर एल्विश यादव ने इसी वजह से ईशा को रोस्ट कर दिया है। उन्होंने इन तीनों कंटेस्टेंट्स के रिश्ते को लेकर ऐसी चुटकी ली है कि आपकी हंसी छूट जाएगी।
Justice For #ElvishYadav Bhai 🙏😜pic.twitter.com/RHGDRkQgeX
— Corrupt_Tuber (@loveutuber__) October 30, 2023