New Update
/anm-hindi/media/media_files/O6TaJvkS7d6dtHrQyXEz.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बिग बॉस ओटीटी 3 जून महीने के लास्ट में शुरू हुआ था, ऐसे में अभी इस शो को स्ट्रीम होते एक महीने भी पूरा नहीं हुआ है और शो के फिनाले की खबरें आने लगी हैं। हालांकि शो के फिनाले को लेकर अभी ऑफिशियल कुछ भी सामने नहीं आया है, फिनाले 4 अगस्त को होगा इसका दावा बस इस पोस्ट के आधार पर किया जा रहा है। देखने वाली बात होगी कि क्या अगस्त के शुरू में ही शो के खत्म होने का ऐलान हो जाएगा या ये और एक्सटेंड हो जाएगा।
🚨 #BiggBossOTT3 is likely to get only a one-week extension and the FINALE is likely to happen on 4th Aug.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 16, 2024