रणबीर कपूर के जन्मदिन पर फैन्स के लिए बड़ा तोहफा

निर्देशक संदीप वांगा (Sandeep Vanga) की फिल्म एनिमल (Animal) के टीजर का रफ कट तैयार है। वीएफएक्स टीम (VFX team) द्वारा टीजर लॉक हो गया, तो रणबीर के जन्मदिन पर इसे सबके सामने लाया जाएगा। 

author-image
Sneha Singh
09 Sep 2023
Ranbir Kapoor

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 28 सितंबर को फिल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का जन्मदिन है और इसके लिए मेकर्स (makers) खास तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रणबीर के जन्मदिन पर फैन्स को फिल्म के टीजर का तोहफा दिया जाएगा। निर्देशक संदीप वांगा (Sandeep Vanga) की फिल्म एनिमल (Animal) के टीजर का रफ कट तैयार है। वीएफएक्स टीम (VFX team) द्वारा टीजर लॉक हो गया, तो रणबीर के जन्मदिन पर इसे सबके सामने लाया जाएगा।