आयुष्मान खुराना के पिता का निधन

फिल्म अभिनेता (film star) आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) के पिता पी खुराना (P Khurana) का आज यानि शुक्रवार को निधन (death) हो गया।

author-image
Kalyani Mandal
19 May 2023
आयुष्मान खुराना के पिता का निधन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: फिल्म अभिनेता (film star) आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) के पिता पी खुराना (P Khurana) का आज यानि शुक्रवार को निधन (death) हो गया। पी खुराना मशहूर एस्ट्रोलॉजर (famous astrologer) थे। पी खुराना दिल से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। पंजाब में मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में उन्हें दो दिन पहले भर्ती कराया गया था, मगर आज सुबह उनकी हालत ज्यादा बिगड़ी और उन्हें बचाया नहीं जा सका।