/anm-hindi/media/media_files/Q1iGUxGE3m3KXndOF4Qr.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) की भांजी आरती सिंह (Arti Singh) बीते दिन ही शादी के बंधन में बंधी हैं। वैसे अक्सर ही सेलेब्रटीज की शादी में आपको पुराने रीती-रिवाजों के साथ छेड़छाड़ होती दिखाई देती होगी। लेकिन इस बार आरती ने अपनी शादी में जो रिवाज तोड़ा है उसे देखने के बाद कोई भी गुस्सा नहीं होने वाला।
बल्कि आरती का वीडियो देखने के बाद लोग भी इस बात पर खुश होते या फिर ये ट्रेंड फॉलो करते हुए ही नजर आने वाले हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि शादी के बाद जब लड़की विदा होती है तो वो अपने दूल्हे के साथ गाड़ी के पीछे वाली सीट पर रो रही होती है। ज्यादा से ज्यादा आपने किसी लड़की को अपनी शादी में हंसते हुए विदाई लेते हुए देखा होगा। लेकिन आरती सिंह की विदाई बेहद हटके थी। दरअसल, हुआ ये कि वो अपने दूल्हे को बिठाकर खुद कार चलाकर ससुराल गई हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)