New Update
/anm-hindi/media/media_files/1XhBj7hdtrimq4vBI3Ks.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोमवार को वोटिंग प्रक्रिया जारी हैं। इसी बिच एक्टर अल्लु अर्जुन ने तेलंगाना में जुबली हिल्स में बने पोलिंग बूथ पर वोट डाला। वे आम वोटर की तरह लाइन में लगे नजर आए। वोट डालने के बाद एक्टर ने फैंस से खास अपील भी की। इस दौरान अल्लू अर्जुन ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी पार्टी से राजनीतिक रूप से जुड़े नहीं हैं।
#WATCH | Telangana: Actor Allu Arjun casts his vote at a polling booth in Jubilee Hills, Hyderabad.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
#LokSabhaElections2024pic.twitter.com/M0yhR7XLeP