New Update
/anm-hindi/media/media_files/1Li8q7YgXcbtNlx5w1ss.jpg)
एएनएम न्यूज़, एंटरटेनमेंट ब्यूरो: ऐसे भी कोई लड़का, लड़की को एक टक या लगातार ताड़ता है भला? इन दिनों ये सवाल सोशल मीडिया में काफी छाया हुआ है। कहते है लोगों के घूरने का तरीका अक्सर लड़कियों को असहज कर देता है। लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है की कैसे एक खूबसूरत युवती को एक युवक लगातार ऐसे घूर रहा है मानो जन्मो जन्मो से खूबसूरत लड़की न देखी हो।
वायरल वीडियो में आप देख सकते है की एस्केलेटर में एक लड़की उतरती है तभी अचानक एक लड़के की नजर उस लड़की पर पड़ती है और वो उसे देखता ही रह जाता है। पहले तो कुछ सैकंड के लिए लड़की भी कंफ्यूज हो जाती है लेकिन पीछे मुड़ के देखने के बाद उसे पता चलता है की वो लड़का उसे ही लगातार देख रहा है। आप खुद नीचे इस वीडियो को क्लिक कर देख सकते हैं कि लड़का किस तरह बेफिक्र होकर लड़की को ताड़ रहा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)