/anm-hindi/media/media_files/6clUJgUWMxueOyuQ7DQH.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेजश्वी इंस्टाग्राम ट्रेंड फॉलो करती नज़र आ रही है। इसमें करण कुंद्रा, पुनीत जे पाठक सहित छोटे परदे के कई कलाकार मौजूद है। ट्रेंड की बात करे तो तेजश्वी वाक करते हुए पुनीत के पास जाती है और उनके साथ हाथ मिलाती है, फिर कैमरा के तरफ इशारा करती है उनके कैमरा के तरफ इशारा करते ही सभी लोग कैमरा की तरफ देखने लगते है। तेजश्वी की लुक की बात करे तो बेहद ही ग्लमौरेस अंदाज़ में दिख रही है। तेजश्वी ने पर्पल कलर का क्रॉप टॉप पहना है इसको उन्होंने लूज़ पैंट के साथ कैरी किया है। फैन को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है।
वीडियो पोस्ट करते हुए तेजश्वी ने कैप्शन में लिखा है कि "गो विथ द ट्रेंड" इसके साथ ही @kkundrra @pratikutekar.official @rajivadatia @punitjpathakofficial को टैग किया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)