ट्रेंडिंग गर्ल Tejashwi Prakash कर रही ट्रेंड

तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेजश्वी इंस्टाग्राम ट्रेंड फॉलो करती नज़र आ रही है। इसमें करण कुंद्रा, पुनीत जे पाठक सहित छोटे परदे के कई कलाकार मौजूद है।

author-image
Kanak Shaw
18 May 2023
ट्रेंडिंग गर्ल Tejashwi Prakash कर रही ट्रेंड

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेजश्वी इंस्टाग्राम ट्रेंड फॉलो करती नज़र आ रही है। इसमें करण कुंद्रा, पुनीत जे पाठक सहित छोटे परदे के कई कलाकार मौजूद है। ट्रेंड की बात करे तो तेजश्वी वाक करते हुए पुनीत के पास जाती है और उनके साथ हाथ मिलाती है, फिर कैमरा के तरफ इशारा करती है उनके कैमरा के तरफ इशारा करते ही सभी लोग कैमरा की तरफ देखने लगते है। तेजश्वी की लुक की बात करे तो बेहद ही ग्लमौरेस अंदाज़ में दिख रही है। तेजश्वी ने पर्पल कलर का क्रॉप टॉप पहना है इसको उन्होंने लूज़ पैंट के साथ कैरी किया है। फैन को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है।

वीडियो पोस्ट करते हुए तेजश्वी ने कैप्शन में लिखा है कि "गो विथ द ट्रेंड" इसके साथ ही @kkundrra @pratikutekar.official @rajivadatia @punitjpathakofficial  को टैग किया है।