New Update
/anm-hindi/media/media_files/SFyJWVfyb4ixc8blJVyQ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हुगली पूजा पंडाल और विद्युत सज्जा में किसी बड़े पंडालों से कम नहीं हैं। हुगली के बलागढ़ के जिराट में आदि बरवारी सार्वजनिन दुर्गोत्सव समिति की पूजा का इस बार 74 वां वर्ष है। इस बार पूजा मंडप की थीम कतर का मून टॉवर है। हम आपको बता दें कि यह पंडाल 32 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है जिसकी ऊंचाई करीब 90 फीट है। इस पूजा मंडप का निर्माण पिछले चार माह से चल रहा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)