/anm-hindi/media/media_files/fXVMBZQf0t0KfWo76qVn.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पुलिस (police) ने आज यह जानकारी दी है कि, खुफिया सूचना (intelligence information) पर एसटीएफ (STF) ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के यूनिट-8 इलाके के पास छापेमारी के बाद 1 करोड़ रुपये से अधिक 1 किलो 107 ग्राम ब्राउन शुगर (Brown sugar) जब्त की है। इस दौरान टीम ने एक ड्रग पेडलर के कब्जे से ड्रग्स जब्त की। गिरफ्तार (arrest)व्यक्ति की पहचान ढेंकानाल जिले के निवासी चित्तरंजन साहू के रूप में हुई है। टीम ने आरोपी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया।