New Update
/anm-hindi/media/media_files/5mccfhNliHqr2koHl1ES.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पद्मा में अवैध कोयले से भरे दो ट्रक जब्त किये हजारीबाग पुलिस। क्यूआरटी डीआइजी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। दोनों ट्रकों को वाराणसी के बाजार में ले जाया गया। बोकारो के पचिमो और खरदाग तथा रामगढ़ के बासकपुर से अवैध कोयला लाकर टाटीझरिया हजारीबाग थाना क्षेत्र के बेलम में डंप किया जाता था। फिर यहां का कोयला डेहरी और वाराणसी के बाजारों में ऊंचे दामों पर बेचा जाता है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)