स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वन विभाग की टीम ने चंबा-खजियार मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान संरक्षित वन्य जीव मानिटर लिजर्ड के चार हथाजोड़ी सहित दो लोगों को दबोचने में सफलता हासिल की है। वन विभाग की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ आरंभ कर दी है। आरोपियों को रिमांड हेतु अदालत में पेश किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर खजियार मार्ग पर गेट के पास नाका लगा रखा था। वन विभाग की टीम को इनकी गतिविधियां संदिग्ध देखने पर पूछताछ की गई।