पंचमुखी शिव मंदिर से चांदी की मूर्ति और नकदी ले गए चोर

अलवर शहर के मन्नी का बड़ स्थित पंचमुखी शिव मंदिर (Panchmukhi Shiva temple) से ताला तोड़कर चोर रात को 100 ग्राम चांदी की मूर्ति और नकदी (cash) चोरी (Theft) कर ले गए। चर्च रोड (church road) बाजार की शुरूआत में मंदिर है।

author-image
Kalyani Mandal
08 Sep 2023
panchamukhi shiv

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अलवर शहर के मन्नी का बड़ स्थित पंचमुखी शिव मंदिर (Panchmukhi Shiva temple) से ताला तोड़कर चोर रात को 100 ग्राम चांदी की मूर्ति और नकदी (cash) चोरी (Theft) कर ले गए। चर्च रोड (church road) बाजार की शुरूआत में मंदिर है।  पंडित ओमप्रकाश व्यास ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 5 बजे वह मंदिर आया तो देखा ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो 100 ग्राम चांदी की मूर्ति (silver idol) नहीं मिला। करीब 3 हजार रुपए भी नहीं मिले। पूरे मंदिर परिसर का सामान बिखरा मिला है। यहां से पहले भी चोरी की छोटी-बड़ी वारदात हो चुकी हैं।