New Update
/anm-hindi/media/media_files/dnKGdHwUAwoCjI1xBTKR.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने इस बारे में जानकारी दी की बंगाल पुलिस (police) की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने भारी मात्रा में हेरोइन (heroin) के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले पुख्ता सूचना मिलने के बाद उत्तर 24 परगना जिले के बादुरिया थाना अंतर्गत मछलंदपुर तेतुलिया रोड पर वीना वैरायटी स्टोर के पास एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी की। यहां बाइक पर सवार दो लोग पहुंचते ही उन्हें घेरकर हिरासत में ले लिया गया और तलाशी लेने पर दो किलो हेरोइन बरामद हुई। दोनों को ही गिरफ्तार (arrest) कर लिया गया। इनकी पहचान उत्तर 24 परगना के बनगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले विप्लव मंडल (35) और लिंकन कांजीलाल (37) के तौर पर हुई है।