/anm-hindi/media/media_files/Osy81jvGnZKp38E2mqqP.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गोमतीनगर (Gomtinagar) विस्तार थाना क्षेत्र में एक युवक से परिचित ने व्यापार (business ) शुरू करने के झांसा देकर उससे 33 लाख रुपये हड़प लिए हैं। प्रभारी निरीक्षक सुधीर अवस्थी के मुताबिक, अलकनन्दा अपार्टमेन्ट निवासी मो. इरशाद ने परिचित अनवार अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लिखित शिकायत के अनुसार छह वर्ष पूर्व उनकी मुलाकात एक मित्र के माध्यम से अनवार अहमद से हुई थी। आरोपित प्लाईवुड का कारोबार करता है। कारोबार में घाटा हो गया था। फिर से व्यापार शुरू करने के लिए आरोपित ने मदद मांगते हुए कई मदों में कुल 33 लाख रुपये मांगे। आरोपित पर भरोसा कर पीड़ित ने खाते में रुपया ट्रांसफर कर दिया। तय सीमा समाप्त होने पर पीड़ित ने रुपये मांगने पर आरोपित आनकानी करने लगा और दबाव देने पर आरोपित ने रुपये देने से इंकार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)