Crime: आचार संहिता में इतने लाख कैश और डेढ़ किलो चिट्टा पकड़ा

लोक सभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए लोक सभा चुनाव के मतदान के लिए भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप एवं प्रदेश की सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा सभी सुरक्षा प्रबंधों को पूरा किया जा रहा है।

author-image
Kalyani Mandal
एडिट
New Update
cashsei

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की अंतरराज्यीय सीमाओं सहित पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।प्रदेश में विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 21 लाख 61 हजार 990 रुपए का कैश पकड़ा है। इसके अलावा पुलिस ने दस लाख 75 हजार 760 रुपए की कीमत के आभूषण भी पकड़े हैं। प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में आने-जाने वाहनों की तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में पहली जून, 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक लोक सभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए लोक सभा चुनाव के मतदान के लिए भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप एवं प्रदेश की सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा सभी सुरक्षा प्रबंधों को पूरा किया जा रहा है।