New Update
/anm-hindi/media/media_files/PnNWdgcY1LNrS6CT6z3g.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कूच बिहार के पुलिस अधीक्षक द्युतिमान भट्टाचार्य ने बताया कि पुंडीबारी पुलिस की एक टीम ने जोग्गोनारायणेर कुथी इलाके में एनएच 10 पर एक वैन को रोका और इस वैन में सब्जियों के नीचे छिपाकर रखा गया करीब 125 किलो गांजा जब्त किया। ट्रक को तो जब्त कर लिया गया लेकिन चालक भाग गया।