/anm-hindi/media/media_files/AK7ELa1YoQhVFKzCONtF.jpg)
Dhanbad
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कोयलांचल की धरती एक बार फिर से खून से लथपथ हुई है। बरवड्डा थाना क्षेत्र के पांडे बाबा में दो जमीन कारोबारियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई। हमले में कारोबारी राजकुमार साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, नरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हमलावर एक सफेद रंग की अपाचे बाइक से सवार होकर आए थे। उसमें एक बाइक चला रहा था और बाकी दो सवार थे। जिन्होंने उतरकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। पुलिस ने अभी तक घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया है। हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पा रहा है।
घायल नरेंद्र यादव ने बताया कि ना उसे और न ही राजकुमार साहू को कोई आभास था कि उन पर हमला होने वाला है। उन्होंने अभी ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिससे उन पर गोलीबारी हो सके। गौरतलब हो कि धनबाद में जमीन के मामले को लेकर हमेशा से गोलियां चलती रही हैं और कई लोग इसमें मारे जा चुके हैं।