स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पाटन क्षेत्र की डाबला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 640 लीटर अवैध डीजल पेट्रोल का परिवहन करते हुए एक पिकअप को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। डाबला थाना अधिकारी के मुताबिक चेकिंग के दौरान एक पिकअप गाड़ी को रुकवा कर चेक किया गया तो उसमें प्लास्टिक के ड्रमों में डीजल व पेट्रोल भरा हुआ था। पिकअप ड्राइवर से पूछताछ करने पर उन्होंने कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिस पर कार्रवाई करते हुए ग्यारसी लाल पुत्र बालुराम गुर्जर निवासी मेहाड़ा गुर्जरवास पुलिस थाना मेहाङा को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।