New Update
/anm-hindi/media/media_files/vlwKK3Q9f20MLZ3I6vtk.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : नूरपुर के जिला पुलिस ने शराब माफिया व चिट्टा माफिया के खिलाफ खूब सख्ती बरत ने के बाद भी चुनावों में शराब व चिट्टा का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। जिला पुलिस नूरपुर ने गुप्त सूचना के आधार पर फतेहपुर में रिंकू निवासी सुनेट के घर में छापामारी करके 15 पेटी अवैध शराब पकडऩे में सफलता पाई है। पुलिस ने रिंकू के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।