Bihar : एंबुलेंस से अंग्रेजी शराब बरामद

बिहार(Bihar) में जल और थल मार्ग पर चल रहे किसी भी वाहन से शराब (Liquor) मिल सकता है। यह कारोबार अवैध होने के बावजूद भी मालदार है। इसी वजह से अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के बावजूद भी शराब की होम डिलेवरी की शिकायत आम है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
ambulance liquor

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिहार(Bihar) में जल और थल मार्ग पर चल रहे किसी भी वाहन से शराब (Liquor) मिल सकता है। यह कारोबार अवैध होने के बावजूद भी मालदार है। इसी वजह से अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के बावजूद भी शराब की होम डिलेवरी की शिकायत आम है। ऐसी ही शिकायतों को लेकर चलाये जा रहे अभियान में आज औरंगाबाद के उत्पाद विभाग ने एंबुलेंस (Ambulance) से शराब की ढ़ुलाई का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने एनएच-139 पर अंबा थाना क्षेत्र में एरका चेक पोस्ट के पास  एक एंबुलेंस से 333 बोतल अंग्रेजी शराब (english ale) बरामद किया है। एंबुलेंस का चालक फरार हो गया। एंबुलेंस झारखंड से शराब लेकर बिहार में घुसी थी और पकड़ी गई।