New Update
/anm-hindi/media/media_files/5emNh0nygn2AAOsX4Eoc.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : नशे से जुड़े एक सौदागर (drug dealer) को दबोचने में कांगड़ा पुलिस (police) ने कामयाबी हासिल की है। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि घुरकड़ी का एक युवक नशे का काम कर रहा है। कांगड़ा थाना पुलिस व धर्मशाला एसपी ऑफिस की सुरक्षा टीम ने थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में धर्मशाला से एएसआई जतिन्द्र कुमार इंचार्ज सुरक्षा टीम के साथ आरोपी रिंकू के घर पर छापामारी की और उसके घर 13.4 ग्राम चिट्टा, 26.4 ग्राम चरस व 25600 रुपए की नकदी के साथ 8 मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार (arrested) कर लिया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)