/anm-hindi/media/media_files/w8mFJMOJSdf6ooYwbjfQ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारत-बांग्लादेश के सीमा पर तैनात जवानों को जानकारी मिली थी कि सीमा से तस्करी की खेप जाने वाली है। दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत बीएसएफ जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पतस्कर इन्हें भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहा था। दरअसल, सीमा चौकी पिपली 05वीं वाहिनी के बीएसएफजवानों ने विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए लगभग 1210 बजे मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को 02 गैस सिलेंडर और एक गैस स्टोव के साथ तेंतुलबेरिया बाजार से बीएसएफ चेक पोस्ट की तरफ आते हुए देखा।
ड्यूटी पर तैनात जवानों ने जब उसे तलाशी के लिए रोका तो वह अचानक मौका पाकर अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर वापिस तेंतुलबेरिया बाजार की तरफ भाग गया।तत्पश्चात, जवानों ने मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडरों की गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान जवानों ने गैस सिलेंडरों में छुपाई हुई 307 बोतल फेंसेडिल जब्त की।