New Update
/anm-hindi/media/media_files/qXLEDdPaRxNA4JIvIZWI.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत बांग्लादेश सीमा (india bangladesh border) पर तैनात बीएसएफ (BSF) की टीम ने करीब 30 लाख रुपये कीमत की 41 किलो सिल्वर के आभूषण पकड़े हैं। बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सीमा चौकी पुट्टीखाली के जवानों को सूचना मिली थी कि मथुरा पुर गांव में अवैध तरीके से सिल्वर(Silver) के जेवर एकत्रित कर रखे गए हैं और बांग्लादेश से तस्कर इसे लेकर आए हैं । तुरंत जवानों ने संदिग्ध जगह पर छापेमारी (raid) की और वहां से 41.70 किलो सिल्वर के आभूषण बरामद किए । इनकी अनुमानित कीमत 29 लाख 77 हजार 380 रुपये है ।