New Update
/anm-hindi/media/media_files/rNC8XYAKdJGKUEpAf8lA.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : बंगाल पुलिस (Police) की स्पेशल टास्क फोर्स ने उत्तर 24 परगना के बादुरिया थाना अंतर्गत अंधर्माणिक सम्मिलनी निम्न बुनियादी विद्यालय के सामने पोस्ट ऑफिस मोड़ पर बड़ी मात्रा में हेरोइन के साथ दो तस्करों (Smugglers) बसीरहाट का नसीरुद्दीन गाजी (34) और बनगांव का अतनु साहा (26) को गिरफ्तार (arrest) किया है। उनके पास से एक किलो हेरोइन (heroin), एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और 30 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। बादुरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई है।