New Update
/anm-hindi/media/media_files/VQXv2XCIfRGYb6gkOKIu.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अवैध हथियारों के एक बड़े सौदागर को गिरफ्तार(arrest) किया है औरंगाबाद पुलिस(police)। 700 जिंदा कारतूस (live cartridges)और हथियार (Weapon) बरामद किए है। साथ ही इन लोगों की निशानदेही पर एक कार भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार हथियार कारोबारी धनंजय कुमार ओबरा थाना के मखरा गांव का निवासी है। अब इस मामले में खुफिया इनपुट पर पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम ने बड़ा खुलासा किया है।