New Update
/anm-hindi/media/media_files/lOFVs98Ess7KtjJUGVDF.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बांका पुलिस(police) ने बंगाल से झारखंड के रास्ते बिहार(Bihar) के खगड़िया जा रही गांजा(Ganja) की एक बड़ी खेप को बरामद करने में सफलता पाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भागलपुर हंसडीहा मुख्यमार्ग के बौंसी बाजार स्थित बसस्टेंड के समीप बौंसी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, पुलिस अवर निरीक्षक अनिरूद्ध कुमार,ज्योति कुमारी के अलावे सशस्त्र बलों के द्वारा वाहन जांच अभियान (Vehicle Inspection Drive) चला रहा था। वाहन जांच अभियान के दौरान झारखंड हंसडीहा की तरफ से प्लास्टिक का त्रिपाल से ढका हुआ एक मिनी ट्रक(truck) आ रहा था। पुलिस ने उक्त गाड़ी को रूकने का इशारा किया। वाहन चालक भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की तत्परता से गाड़ी को जब्त कर लिया गया। तलाशी लेने पर 30 पैकेट गांजा बरामद किया गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)