New Update
/anm-hindi/media/media_files/vnA9nFmZveVUyFXVQLqy.jpg)
45 beggars arrested
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: रमजान के पहले हफ्ते में ही यूएई में पुलिस ने 45 भिखारियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर पाकिस्तान के हैं। दुबई में ऐसा मर्द भिखारी भी पकड़ा गया है, जो बुरखा पहने भीख मांग रहा था। यूएई ने भिखारियों को पकड़ने के लिए पुलिस का खास दल बना रखा है। विभिन्न संगठनों और नागरिकों से जानकारी मिलने पर भिखारियों की गिरफ्तारी की जाती है। यूएई की पुलिस का खास दल भिखारियों की लगातार निगरानी करता है। रमजान के महीने में भिखारियों पर नजर रखने के लिए यूएई में पुलिस बैंकों, मस्जिदों, बाजारों पर नजर रख रही है।/anm-hindi/media/post_attachments/5e8018b4-54e.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)