Crime News: फर्जी वोटर आईडी घोटाले में हिरासत में 3 लोग

सूत्रों के मुताबिक आज बेंगलुरु में सिटी सेंट्रल क्राइम ब्रांच (City Central Crime Branch) ने फर्जी मतदाता पहचान पत्र (fake voter ID scam) घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
fake vote id

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सूत्रों के मुताबिक आज बेंगलुरु में सिटी सेंट्रल क्राइम ब्रांच (City Central Crime Branch) ने फर्जी मतदाता पहचान पत्र (fake voter ID scam) घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों में से एक, जिसकी पहचान मौनेश कुमार के रूप में हुई है। राज्य के शहरी विकास और नगर नियोजन मंत्री बिरथी सुरेश को जानता है, जिन्हें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का प्रमुख सहयोगी माना जाता है।