कब खत्म होगा corona virus का कहर, बड़ा अपडेट

विश्व के लिहाज से देखें तो यूरोप और अमेरिका में अब कोरोना कम हो रहा है लेकिन दक्षिण एशिया और पूर्वी हिस्से में कोरोना के मामले अभी ज्यादा हैं। WHO के मुताबिक अभी भी xbb variant दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में फैले हैं और ज्यादा म्यूटेट नहीं कर रहे हैं।

author-image
Kanak Shaw
New Update
covid2

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: विश्व(world) के लिहाज से देखें तो यूरोप और अमेरिका(America) में अब कोरोना कम हो रहा है लेकिन दक्षिण एशिया और पूर्वी हिस्से में कोरोना के मामले अभी ज्यादा हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक अभी भी xbb variant और BA.2.75 ही दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में फैले हैं और ज्यादा म्यूटेट नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत में जो मामले बढ़ रहे हैं वो भी हल्के लक्षणों वाले मरीजों के रहेंगे और जल्द ही कम हो जाएंगे। भारत में मौतों का आंकड़ा जरूर पिछले महीने से थोड़ा बढ़ा है लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे ज्यादातर मरीज पहले से किसी दूसरी बीमारी के शिकार हैं और उनमें कोरोना पॉजिटिव भी आया है। इसलिए घबराने की जरुरत नहीं है।